स्टार्ट हुई टोक्यों ओलंपिक की 121 दिवसीय टॉर्च रिले  

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए टोक्यों ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। 121 दिवसीय टॉर्च रिले गुरूवार को शुरू हो गई जो 23 जुलाई को टोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगी। रिले की शुरूआत फुकुशिमा से हुई जो 2011 के भूकंप, सुनामी और परमाणु संयंत्रों से रिसाव की त्रासदी झेल चुका है। उस हादसे में करीब 18000 लोग मारे गए थे।

टॉर्च सबसे पहले अजुसा इवाशिमिझू ने थामी जो 2011 महिला विश्व कप जीतने वाली जापान की टीम की अहम सदस्य थी। सफेद ट्रैक सूट पहनकर वह टॉर्च को इंडोर फुटबॉल अभ्यास केंद्र से बाहर लेकर गई, उनके साथ 2011 विश्व कप के बाकी 14 सदस्य और कोच नारियो ससाकी भी थे। सभी ने सफेद ट्रैक सूट पहन रखे थे।

कोरोना महामारी के कारण दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी, लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की गई। स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख और पूर्व ओलंपियन सेइको हाशिमोतो ने कहा, 'टोक्यो 2020 की टॉर्च जापान और दुनिया के नागरिकों के लिए आशा की किरण लेकर आएगी।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।