पंजाब  के इस दफ्तर में कर्मचारियों के जीन्स-टी शर्ट पहने पर लगी रोक, डिप्टी कमिश्नर का फरमान जारी
 

पंजाब सरकार की तरफ से फरीदकोट जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पंजाब सरकार की तरफ से फरीदकोट जिले में सरकारी कर्मचारियों के लिए नया फरमान जारी किया गया है। सरकारी फरमान के मुताबिक अब सरकारी दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी जींस और शर्ट नहीं पहन सकेंगे। डिप्टी कमिश्नर की तरफ से जारी आदेश में फरीदकोट के सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोगों के लिए जींस शर्ट पहनने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकारी दफ्तर में लोग शर्ट और जींस पहन कर आ जाते हैं। यह अच्छी बात नहीं है, इससे लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है।

डिप्टी कमिश्नर के इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। कोई उपायुक्त के इन आदेशों को सही मान रहा है तो कुछ लोग इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं। बातचीत के दौरान डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन के राज्य नेता गुरनाम सिंह विर्क ने कहा कि सरकार को लोगों को मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए ना कि कर्मचारियों के कपड़े और उनकी निजी जिंदगी पर। फरीदकोट जिला उपायुक्त विनीत कुमार ने बुधवार को आदेश पत्र (संख्या 1442/एफएस दिनांक 6 सितंबर 2023) जारी किया। इस पत्र में जिले के सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी पर आते समय जींस और टी-शर्ट की जगह फॉर्मल कपड़े पहनकर आने की सलाह दी।

पत्र के माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस आदेश के जारी होने के बाद अधिकारियों ने अपने विभागों में कर्मचारियों को इस आदेश के बारे में जानकारी दे दी है। साथ ही इसका तुरंत प्रभाव से पालन करने को कहा है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा, ‘आम तौर पर ऐसा देखने को मिलता रहा है कि सरकारी ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी व वरिष्ठ अधिकारी दफ्तर में जींत और टीशर्ट पहनकर आ जाते हैं। इससे अन्य लोगों और जनता पर गलत प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि कर्मचारियों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने की सलाह दी गई है।’