सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में 400 वीवीआइपी की सुरक्षा बहाल

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। प्रख्यात पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार सतर्क हो गई है। राज्य में 400 उन वीवीआइपी की सुरक्षा बहाल किए जाने की सूचना है, जिनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। बता दें, सिद्धू मूसेवाला से भी कुछ पुलिसकर्मी वापस ले लिए गए थे। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में पंजाब सरकार ने जानकारी दी कि पंजाब सरकार 400 लोगों की सुरक्षा 7 तारीख तक बहाल कर देगी।

हालांकि जब सिद्धू मूसेवाला पर हमला हुआ तब वह बिना सुरक्षाकर्मी के थे, जबकि उन्हें दो पुलिस कर्मचारी सुरक्षा के लिए दिए गए थे। इसके अलावा वह अपने साथ निजी सुरक्षाकर्मियों को भी नहीं ले गए थे, लेकिन राजनीतिक दल सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे थे। इसी को देखते हुए बताया जा रहा है कि सरकार ने वीवीआइपी की सुरक्षा 7 जून तक बहाल कर दी जाएगी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।