दुबई और सऊदी गए युवाओं का सोना तस्करी में हो रहा इस्तेमाल, पकड़ा गया इतने किलो सोना
 

विदेश गए बेरोजगारों को अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर बाखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। विदेश गए बेरोजगारों को अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर बाखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम की सतर्कता से सोने की कई बड़ी खेपे हांथ लगी हैं। देश में सोने की कीमत में उछाल ने खाड़ी देशों से इसकी तस्करी को भी बढ़ा दिया है। पिछले 22 दिनों में लखनऊ एयरर्पोर्ट पर करीब 17 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरोह से जुड़े तस्कर हवाई मार्ग से सोना लखनऊ तक तो पहुंचा रहे हैं लेकिन कस्टम की सतर्कता के कारण हवाई अड्डे से बाहर नहीं जा पा रहा है। तरकर नौकरी के लिए दुबई और सऊदी अरब गए युवाओं को करियर के रूप में इस्तेमाल करते हैं । तस्कर इन युवाओं को वापसी का टिकट कराने के साथ 10 हजार रुपये देते हैं। सोना कस्टम से कैसे छिपाना है इसकी दो से तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाती हैं।

लखनऊ पहुंचने पर यह सोना पूर्वांचल में सक्रिय एक गिरोह को देना होता है। करियर के पास सोना लेने वाले की कोई जानकारी नहीं होती है, जबकि सोना लेने वाले के पास यात्री की फोटो रहती है। हवाई अड्डे से बाहर निकलते ही गिरोह यात्री को पकड़ लेता है।