Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे को एनकाउंटर में मार गिराया, जानें कुंडली 

उमेश पाल हत्या मामले में गुरुवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उमेश पाल हत्या मामले में गुरुवार को एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया। असद अहमद उमेश पाल की हत्या में वांछित था और पांच लाख रुपये का इनामी भी था। वहीं, झांसी मुठभेड़ में शूटर गुलाम भी मारा गया है।

पांच लाख रुपये का इनामी असद पूर्व सांसद अतीक अहमद का बेटा था। असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था और फरार चल रहा था। रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस को पता चला है कि अतीक ने अपने बेटे असद को अपने साथियों के माध्यम से उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का निर्देश दिया था।

12वीं की परीक्षा पास की थी, पढ़ाई के लिए जाना चाहता था विदेश
अतीक के साबरमती और अशरफ के बरेली जेल में बंद होने के बाद गैंग की जिम्मेदारी अतीक के दोनों बड़े बेटों उमर और अली ने संभाली, लेकिन पिछले साल अगस्त में दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पिता को गैंग को संभालने की जिम्मेदारी असद ने संभाली थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असद अहमद प्रयागराज के बजाय लखनऊ में रहकर पिता के गैंग को ऑपरेट करता था। असद ने लखनऊ के ही एक टॉप स्कूल से 12वीं कक्षा पास की थी और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, लेकिन उसका पासपोर्ट क्लियर नहीं हो पाया।

बता दें कि अतीक के कुल पांच बेटे हैं। दो बड़े बेटों के सरेंडर करने और असद के एनकाउंटर के बाद अतीक के दो छोटे बेटे बाल सुधार गृह में हैं। अतीक के दोनों छोटे बेटे आजम और अबान नाबालिग हैं। आजम 10वीं जबकि अबान 8वीं का स्टूडेंट है।

क्या है उमेश पाल हत्याकांड?

फरवरी में उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की प्रयागराज में उनके आवास के बाहर असद और उनके सहयोगियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल विधायक राजू पाल हत्याकांड का मुख्य चश्मदीद गवाह था, जिसमें अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ कथित रूप से शामिल हैं।