Teacher Vacancy: बिहार में शिक्षकों के 1.90 लाख से अधिक पदों पर होनी है भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। स्कूलों में शिक्षक बनने का बेहतरीन मौका सामने आया है। शिक्षकों के 1 लाख 90 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां होनी है। बिहार सरकार की तरफ से राज्य में 1 लाख 78 हजार नए शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगी। हाल ही में कैबिनेट ने बिहार शिक्षक बहाली को मंजूरी दी है।
बिहार के अलावा छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षकों के 12 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। राज्य के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 06 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बिहार में 1.78 लाख नई भर्तियां
बिहार में 02 मई 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य सरकार ने 1 लाख 78 हजार नई भर्तियों को मंजूरी दी। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके इस संबंध में जानकारी दी थी। साथ ही बताया था कि इन पदों के लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए डिटेल्स नोटिफिकेशन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी हो सकता है। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखेंय
छत्तीसगढ़ में 12489 पदों पर वैकेंसी
छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षक बनने का शानदार मौका है। छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से 12489 शिक्षकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हुई थी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू हो गई है। इसमें डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को Chhattisgarh Vyapam की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
इसमें अप्लाई करने के लिए आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BEd या DElEd डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट या मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। हर एक पद के लिए योग्यता अलग-अलग होगी। उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना से पूरी डिटेल्स की जांच कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।