रमेश विधूड़ी प्रकरण में  डिप्टी CM केशव बोले, मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति कर रहा

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी 
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा संसद में बसपा सांसद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले पर कहा है कि लोकसभा का मामला वहां के स्पीकर देखते हैं। उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया है और जो भी गलत कहा गया उस पर देश के रक्षामंत्री माफी मांग चुके हैं। अब ये मामला खत्म हो जाता है लेकिन विपक्षी गठबंधन इंडिया इस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है। इससे उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल के एक नेता ने सनातन धर्म को लेकर आपित्तजनक टिप्पणी की थी। भाजपा विरोधी नेता पिछड़े समाज से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह की टिप्पणी करते हैं उस पर ये लोग हमेशा ही मौन रहते हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संसद के विषय पर विपक्ष के लोग राजनीति कर रहे हैं। इससे उन्हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। यह मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया और घिनौनी राजनीति है।