दारा सिंह चौहान पर बरसे रामगोपाल यादव, घोसी उपचुनाव से पहले किया ये बड़ा ऐलान !
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने घोसी उप चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की एकतरफा जीत होगी। सपा ही घोसी सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि पहले भी सपा पर जनता ने भरोसा किया था, और फिर से समाजवादी पार्टी पर ही घोसी की जनता भरोसा करेगी।
दारा सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि दारा सिंह चौहान को इस बार घोसी की जनता वोट नहीं देगी। उनका इतिहास रहा है कि कोई ऐसी पार्टी बची नहीं है… जहां वह गए नहीं हो। अखिलेश यादव ने मेहनत करके दारा सिंह चौहान को चुनाव जीतवाया था। बीजेपी के समर्थक भी दारा सिंह चौहान को लेकर नाराज हैं।
वहीं, रामगोपाल यादव ने PM मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद जितना बीजेपी में है उतनी किसी भी पार्टी में नहीं है। प्रधानमंत्री अभी कह ले..लेकिन पल में समय बदल जाता है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपाई सामान्य व्यक्ति नहीं थे। नेहरू और अटल बिहारी वाजपेई जी बहुत ही शालीन और डेमोक्रेसी में यकीन करने वाले प्रधानमंत्री थे।