राहुल गांधी ने पंचकूला में टेंपो से सफर किया, इस दौरान टेंपो में मौजूद युवाओं ने उनसे खुलकर बातचीत की विडिओ हुआ वायरल 

देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है इसे लेकर दिग्गज नेता लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का टेंपो में सफर करने का एक
 
राहुल गांधी ने पंचकूला में टेंपो से सफर किया, इस दौरान टेंपो में मौजूद युवाओं ने उनसे खुलकर बातचीत की विडिओ हुआ वायरल 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- देश में लोकसभा चुनाव 2024 का दौर चल रहा है। इसे लेकर दिग्गज नेता लगातार रैली और जनसभा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का टेंपो में सफर करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने इस वीडियो में बताया कि उनमें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच क्या अंतर है? पीएम मोदी का टेंपो अडानी के लिए चलता है, लेकिन उनका टेंपो अग्निवीरों और युवाओं के लिए चलता है। कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी के टेंपो वाला वीडियो साझा किया है। पार्टी ने लिखा है कि मोदी का टेंपो अन्याय वाला है तो कांग्रेस का टेंपो न्याय वाला। नरेंद्र मोदी का टेंपो अडानी, अन्याय और भ्रष्टाचार वाला है तो जननायक का टेंपो भागीदारी, न्याय और रोजगार वाला। इस टेंपो में राहुल गांधी युवाओं से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

g

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित किया था। सम्मेलन से निकलने के बाद वे युवाओं के साथ टेंपो पर सवार हो गए। इस दौरान उन्होंने नौजवानों से बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना कैंसिल कर दी जाएगी।राहुल गांधी ने युवाओं के साथ टेंपो से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक सफर किया। इस दौरान युवाओं ने कांग्रेस नेता से अपनी समस्याएं बताईं। नौजवानों ने रोजगार को लेकर चिंता व्यक्त की, जिस पर उन्होंने अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया। राहुल गांधी को टेंपो पर सवार होता देख उनके सुरक्षा कर्मी एक्टिव हो गए और टेंपो को चारों ओर से घेर लिया। टेंपो के आसपास पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी चल रहे थे।