Odisha Train Accident: विराट कोहली ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में मृतकों की
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में मृतकों की संख्या 238 पहुंच चुकी है। वहीं 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इस दुर्घटना पर किकेटर विराट कोहली ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है। कोहली इस समय इंग्लैंड में हैं। वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। ओडिशा में हुए भीषण हादसे की खबर से देश का हर नागरिक सदमे में है। ऐसे में इंग्लैंड में तैयारी कर रहे विराट कोहली भी इसे सुनकर आहत हुए। उन्होंने इसे लेकर पीड़ित परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया है। कोहली ने ट्वीट में लिखा है कि ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मैं उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्होंने हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।

शुक्रवार की शाम करीब 7.20 बजे ओडिशा के बालासोर के बहनगा बाजार स्टेशन के पास यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस डिरेल हो गई। इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलटे। तभी दूसरी तरफ से आ रही कोलकाता-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। ये बोगियां दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से टकरा गईं। इस टक्कर के चलते कई लोगों की मौत हो गई। बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड के ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस मैच के लिए विराट कोहली जमकर तैयारी कर रहे हैं। कोहली ने आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था । वे इसी फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।