नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता दहल का निधन, लंबे वक्त से थीं बीमार
 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता दहल का निधन हो गया है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पत्नी सीता दहल का निधन हो गया है। वे लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि बुधवार को सुबह आठ बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। अस्पताल ने उन्हें 8.33 बजे मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें काठमांडू के नॉर्विक इंटरनेशल अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सीता दहल का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।