‘कर्नाटक में नफरत की बाजर बंद हुआ, मोहब्बत की दुकान खुली है’, कांग्रेस कार्यालय में बोले राहुल गांधी
 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए। राहुल ने सबको नमस्कार कहा। इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बोले- कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकानें खुली हैं। कर्नाटक ने दिखा दिया कि देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल गांधी ने कहा कि हमने गरीबों का साथ दिया। गरीब जनता ने पूंजीवादी शक्ति को हरा दिया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं कर्नाटक के हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई। हमने प्यार से ये लड़ाई लड़ी। कर्नाटक ने दिखाया कि इस देश को मोहब्बत अच्छी लगती है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक की गरीब जनता ने कर्नाटक में सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हराया है। हमने इस लड़ाई को नफरते के जरिए नहीं जीता है।