India Corona Update: भारत में 24 घंटे में कोरोना के आए 3611 नए केस, इतनो की मौत
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से खौफ देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगतार गिरावट भी देखने को मिलती है।
24 घंटे में कोरोना के 3962 नए केस आए
पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 3611 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 36 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गरुवार को देश में कोरोना के 3962 नए केस सामने आए थे जबकि 22 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 351 की गिरावट दर्ज की गई है।
देश में फिर डराने लगा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3611 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 39 व्यक्तियों की मौत की खबर है। इनमें 9 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। वहीं इस दौरान देश में 6,587 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 36,244 से घटकर 33,232 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3012 की कमी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,64,289 हुई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 64 हजार 289 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 43 लाख 99 हजार 415 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 642 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।