‘बांग्लादेश से आने वालों के लिंग की जांच हो…’
Aug 8, 2024, 11:42 IST
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर देशभर के हिंदूवादी संगठन सरकार से हस्तक्षेप की बात कह रहे हैं। इस बीच वीएचपी नेता ने बड़ा विवादित बयान दिया है।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद आज 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार शपथ लेने जा रही हैं। नई सरकार पूरी तरह छात्रों की मांगों के अनुरूप सेना ने बनाई है। इस बीच शेख हसीना अभी भारत में ही शरण लिए हुए हैं। भारत से लगी बांग्लादेश की सीमा पर फिलहाल बीएसएफ अलर्ट मोड पर है क्योंकि बांग्लादेश रेडिकल ग्रुप के 600 लोग कभी भी भारत में घुसपैठ कर सकते हैं। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता विजय शंकर तिवारी ने बांग्लादेश से भारत आने वाले लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जानकारी के अनुसार विजय शंकर तिवारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बांग्लादेश से भारत आने वालों की जांच की जानी चाहिए। केवल हिंदूओं को ही भारत में प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए। बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।