प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा- महिला आरक्षण का बढ़ाया जाए कोटा 

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा कि महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने की खबर है। SC/ST, OBC का कोटा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. आबादी के हिसाब से 50% आरक्षण रहे तो और अच्छा रहेगा।

मायावती ने कहा कि SC/ST, OBC की महिलाओं को आरक्षण मिले। हमें उम्मीद है इस बार बिल पास होगा। महिला आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाए। आरक्षण में SC/ST, OBC महिलाओं का अलग कोटा हो।

इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि हमें उम्मीद है सभी पार्टियां समर्थन करेंगी। ये बिल समय से लागू होना चाहिए। हम बिल को पास कराने में मदद करेंगे। बीएसपी महिला आरक्षण बिल के साथ है।