बालासोर ट्रेन हादसा : ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी, घटनास्थल का लेंगे जायजा
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बालासोर भीषण ट्रेन हादसा के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 280 शव बरामद हो चुक हैं, वहीं 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। शुक्रवार रात घटी इस घटना के बाद से ही पीएम मोदी नजर बनाए हुए हैं। पीएम ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर दुख जताया था। अब पीएम स्वयं घटना स्थल पर जाएंगे। वहां के हालातों का जायजा लेंगे। साथ ही पीएम मोदी कटक अस्पताल भी जाएंगे, जहां वह घायलों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को घटना स्थल पर भेजा था। रेल मंत्री ने घटना स्थल पर पहुंचकक राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है। रेलमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि अभी राहत एवं बचाप कार्य पर जोर दिया जा रहा है। यह घटना किस कारण से हुई इसकी जांच राहत एवं बचाव कार्य संपन्न होने के बाद कराई जाएगी।
वहीं, रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, गंभीर घायल लोगों को 2-2 लाख, व मामूली घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही पीएम मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है।