जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद , घाटी में कड़ी की गयी सुरक्षा

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दौरे पर कश्मीर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज(25 जुलाई) से 28 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहेंगे। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अगले दिन वह श्रीनगर में कश्मीर विश्वविद्यालय के 19वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल से लेकर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। सभी प्रमुख नाकों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।