पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति से मुलाकात, 24 जुलाई को पूरा होगा कोविंद का कार्यकाल

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। पीएम मोदी मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे और दोनों के बीच विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई। इस मुलाकात का विस्तृत ब्योरा अभी नहीं मिला है। राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल 11 दिन बाद 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।  

राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर सिर्फ इतना बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। बता दें, देश में नए राष्ट्रपति के चुनाव का प्रचार चल रहा है। 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। इस पद के लिए एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।