MP : भाजपा ने चुनी सरकार चोरी की, अब युवाओं से रोजगार चोरी कर रही: राहुल गांधी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईसीबी) में पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम को लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है। प्रियंका गांधी के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनी सरकार चोरी की। अब युवाओं से रोजगार चोरी कर रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने युवाओं से बस चोरी की है! पटवारी परीक्षा घोटाला, व्यापम घोटाला 2.0 है, जो प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पहले, भाजपा ने जनता की चुनी हुई सरकार चोरी की, अब विद्यार्थियों से उनका हक, युवाओं से रोजगार चोरी कर रही है।
दिग्विजय सिंह सीएम को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा पत्र। उन्होंने पत्र में मांग कि व्यापक गड़बड़ियों को देखते हुए पटवारी भर्ती प्रक्रिया को इसी स्थिति में रोका जाकर सीबीआई से जांच कराई जाये और अनियमितता कर लाखों रूपयों का लेन-देन करके पटवारी परीक्षा परिणाम प्रभावित करने वालों को गिरफ्तार किया जाये। साथ ही प्रदेश में सरकारी पदों की भर्ती में हुए इस ‘‘व्यापम पार्ट 3’’ में हुई पटवारी परीक्षा निरस्त कर पारदर्शिता के साथ पुनः ऑफलाईन परीक्षा प्रत्येक जिले में एक ही दिन आयोजित की जाये।