Upay: सूर्य गोचर के समय करें ये उपाय तो मनचाहा फल देंगे नारायण
 

सूर्य को ज्योतिष में समस्त ग्रहों का अधिपति बताया गया है।
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सूर्य को ज्योतिष में समस्त ग्रहों का अधिपति बताया गया है। यदि एकमात्र सूर्य अनुकूल हो जाए तो व्यक्ति को राजयोग का सुख मिलता है। इसी प्रकार अशुभ होने पर जातक को भिखारी भी बना देता है। यही कारण है कि जन्मकुंडली देखते समय सूर्य की स्थिति को सबसे पहले देखा जाता है।

सूर्य प्रत्येक 30 दिन में एक बार राशि परिवर्तन करता है। इस प्रकार वह 12 महीनों में 12 राशियों की परिक्रमा पूरी कर लेता है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार गोचर के समय ज्योतिष के उपाय करने से सूर्य अनुकूल फल देने लगता है। जानिए सूर्य के उपायों के बारे में

इन उपायों से सूर्य देना मनचाहा फल

प्रत्येक सूर्य संक्रान्ति (अर्थात् जिस दिन सूर्य एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करें) के दिन गुड़ तथा गेहूं का दान करें। इससे शुभ फल प्राप्त होगा।
सूर्य को भगवान विष्णु का ही रूप माना गया है। विष्णु सहस्रनाम के पाठ से भी सूर्य की प्रसन्नता प्राप्त होती है।
प्रतिदिन गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें अथवा आदित्यह्रदयस्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करें।
प्रत्येक रविवार को व्रत करें एवं सूर्य गोचर के समय सूर्य की कारक वस्तुओं का किसी जरूरतमंद को दान करें।
प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद तांबे के पात्र में जल भर कर सूर्य को अर्ध्य चढ़ाएं