राशि अनुसार करें गणेश चतुर्थी के उपाय, बप्पा करेंगे हर मनोकामनाएं पूरी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आज गणेश चतुर्थी का पर्व हैं। पूरे देश में गणेश चतुर्थी बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक मनाए जाने वाला पर्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन घर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जाती है। मूर्ति स्थापना करने के बाद बप्पा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। इसके साथ ही उत्सव मनाया जाता है। तो आज इस खबर में जानेंगे गणेश चतुर्थी पर किस राशि को कौन से उपाय करना चाहिए। आइए जानते हैं।
राशि अनुसार करें गणेश चतुर्थी पर उपाय
मेष राशि
गणेश चतुर्थी के दिन मेष राशि के जातकों को अपने घरों में भगवान गणेश के वक्रतुंड रूप की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें गुड़ का भोग अर्पित करना चाहिए।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा के विनायक रूप की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें मिश्री का भोग लगाना चाहिए।
मिथुन राशि
गणेश चतुर्थी के दिन मिथुन राशि के जातकों को मूंग की दाल या मूंग दाल के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इसके साथ ही जरूरतमंदों को दान करना चाहिए।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही 11 मोदक का भोग लगाना चाहिए और 11 कुवांरी कन्याओं को खिलाना चाहिए।
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन सिंह राशि के जातकों को गणेश जी को किशमिश डालकर खीर का भोग लगाना चाहिए।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के बाल स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें सूखे मेवे का भोग अर्पित करना चाहिए।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के 10 दिन 5 नारियल चढ़ाना चाहिए और घी का दीपक जलाना चाहिए।
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के श्वेतार्क गणेश की पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही तिल चढ़ाकर पूजा करनी चाहिए।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस दिन ‘ॐ गं गणपतये’ मंत्र का जाप कर, उनकी पूजा करनी चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को इस दिन गणेश जी को इलायची, लौंग और पीले रंग के फूल अर्पित करना चाहिए।
कुंभ राशि
गणेश चतुर्थी के दिन कुंभ राशि के जातकों को गणेश मंदिर में जाकर 10 दिनों तक आरती करनी चाहिए। इसके साथ ही गरीबों को दान भी करना चाहिए।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को गणेश चतुर्थी के दिन हरिद्रा गणेश की पूजा के साथ शहद और केसर चढ़ाने चाहिए। ऐसा करने से जातक को बहुत ही अधिक लाभ होता है।