इस मंत्र को बोलते ही हवा में प्रकट हो जाएगी आपकी मनचाही वस्तु, करें ये प्रयोग
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आपने कई बार देखा होगा कि कुछ साधु हवा में हाथ घुमाकर किसी भी चीज को प्रकट कर देते हैं। ऐसे अधिकतर चमत्कार हाथ की सफाई होते हैं फिर भी कुछ साधकों के पास यह सिद्धि वास्तव में होती है। इस सिद्धि को पाना कोई कठिन बात नहीं है परन्तु इसके लिए मंत्र जप तथा तंत्र साधना करनी होती है। इसके बाद आप भी इस चमत्कार को कर सकते हैं और मनचाही चीज हवा में से प्रकट कर सकते हैं।
इस मंत्र के प्रयोग से होगी आपकी इच्छा पूरी
यदि वैदिक मंत्रों तथा तांत्रिक मंत्रों की बात की जाए तो उनको साधना बहुत ही कठिन होता है। परन्तु शाबर मंत्रों के प्रयोग से आप इस काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं। शाबर मंत्र स्थानीय बोलचाल की भाषा में होते हैं और इन्हें सिद्ध करना और इनका प्रयोग करना बहुत ही आसान होता है। मनचाही वस्तु मंगाने के लिए के लिए भी एक शाबर मंत्र है जो निम्न प्रकार है
‘ॐ नमो देवलोक देवख्या देवी जहां बसे इस्माइल जोगी,
छप्पन भैरू हनुमन्त वीर, भूत, प्रेत, दैत्य कू सारा मुगावे,
पराई माया लावे, लाडू पेड़ा, बरफी सेव सिंघाड़ा ढांव का पत्ता
मां मिश्री, घेवर लौंग डोढ़ा इलायची दाणा,
तले देवी किल किले ऊपर हनुमत गाजे,
इतनी वस्तु चाहीं वस्तु न लावे तो तैंतीस कोटि देवता लाजें,
मिर्च जावित्री, जायफल हडर बाहड बादाम
छुआरा मुफ रामवीर तो बता देव से, लछमन वीर पकड़ावे हाथ,
भूत प्रेत को चलावे हाथ हनुमन्त वीर लंका कू धाया,
भूत प्रेत को साथ चलाया, चाही वस्तु चली आवे,
हनुमन्त वीर को सब कोई गावें सौ कोसी की वस्तां लादे,
न लावे तो एक लाख अस्सी हजार पीर पैगम्बर लजावें।’
कैसे करें इस मंत्र का प्रयोग
यह तंत्र प्रयोग किसी ऐसे हनुमान मंदिर में करना चाहिए जो एकांत में स्थित हो और जहां अधिक लोग पूजा के लिए न आते हों। यदि ऐसा संभव न हो तो जंगल या घोर एकांत स्थान पर कुएं की मिट्टी से हनुमानजी की मूर्ति बनाएं। उनके आगे दीपक जलाएं और हनुमानजी के मंत्र का यथाशक्ति अधिकाधिक जप करें। साधना आरंभ होने के दिन से 7 दिन तक ढाई पाव तथा 21 दिन तक सवा पाव का रोट खांड सहित भोग में बजरंग बली को अर्पित करें। पूजा के बाद इसे स्वयं ही ग्रहण करें, किसी अन्य को न दें।
प्रदोष पर करें शिवजी के यह उपाय, मृत्यु को भी टाल देंगे भगवान भोलेनाथ
साधना पूरी होने के बाद देवता प्रकट होकर वर मांगने के लिए कहेंगे, तब अपना मनचाहा वर मांग लें। जब मंत्र सिद्ध हो जाए और वरदान मिल जाएं तो फिर आप हवा में हाथ घुमाकर मंत्र बोलते हुए जिस भी चीज की इच्छा करेंगे, वहीं आपके हाथ में आ जाएगी। इस साधना के साथ यह ध्यान रखना आवश्यक है कि इस सिद्धि का उपयोग किसी बुरे उद्देश्य के लिए नहीं करना है। गलती से भी ऐसा करना उस व्यक्ति के लिए भीषण कष्टों का कारण बन सकता है।