श्रीनगर के दुर्गा नाग इलाके में आतंकियों ने की फायरिंग

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के दुर्गा नाग इलाके में एक ढाबे के कर्मचारी पर संदिग्ध आतंकियों ने फायरिंग की है। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि आतंकी ने जहां फायरिंग की है उससे करीब एक किलोमीटर दूर होटल में 23 देशों के राजनयिक ठहरे हैं।

टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि ढाबा का मालिक कश्मीर के डेमोग्राफी में बदलाव का समर्थक है।

बता दें कि यूरोपीय देशों और ओआईसी के कुछ देशों के राजनयिकों के एक समूह का जम्मू कश्मीर का दो दिवसीय दौरा आज से शुरू हुआ है। ये राजनयिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लेंगे।

केंद्र सरकार ने साल 2019 के अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से हटा दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बाट दिया था। केंद्र के इस फैसले के बाद यह तीसरा प्रतिनिधिमंडल है जिसने जम्मू कश्मीर का दौरा किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।