जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1

 

श्रीनगर।  कड़ाके की ठंड और भारी बर्फबारी के बीच जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। भूकंप के कारण फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार रात दस बजकर एक मिनट पर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप को कुछ सेकेंड तक महसूस किया गया। भूकंप दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था और इसका केंद्र 33.03 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.93 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था।

बता दें कि इसके पहले 11 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। यह कुछ सेकेंड तक महसूस किया गया था।

    दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।