Suicide Bombing: बलूचिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट, 9 पुलिसकर्मियों की मौत, 11 घायल
 

दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 9 पुलिस कर्मियों की मौत

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 9 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बाइक पर सवार आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी जिसके बाद धमाके में कम से कम 9 पुलिसकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह हमला बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से करीब 160 किलोमीटर पूर्व में स्थित शहर सिब्बी में हुआ है। सीनियर पुलिस अधिकारी अब्दुल हई आमिर ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।”

किसी समूह ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, काछी के सीनियर पुलिस अधीक्षक (SSP) महमूद नोटजई ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बम निरोधक दस्ते और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।