बेलगाम हुआ तालिबान ,आर्मी बेस के बाद पुलिस मुख्यालय पर भी किया कब्ज़ा 

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान में सुरक्षाबलों के साथ जारी हिंसा के बीच तालिबान अहम मुख्यालयों और सरकारी दफ्तरों पर भी अपना कब्जा करते जा रहा है। बुधवार को कुंदुज सैन्यअड्डे पर कब्जा करने वाले तालिबान ने गुरुवार को दक्षिण अफगानिस्तान की एक प्रांतीय राजधानी में पुलिस मुख्यालय पर भी कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक लश्कर गाह में तालिबान की पकड़ बढ़ती जा रही है। 

लश्कर गाह में बीते कई हफ्तों से जंग जारी है। बुधवार को कार बम हमले के जरिए पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया गया और गुरुवार तक तालिबान ने इस बिल्डिंग पर कब्जा जमा लिया। स्थानीय सांसद नीसाम नियाजी के मुताबिक, कुछ पुलिसवालों ने जहां लड़ाकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया तो वहीं अन्य पास में स्थित गवर्नर ऑफिस पहुंच गए हैं, जो अभी भी सरकार समर्थक सुरक्षा बलों के कब्जे में है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।