अफगानिस्तान में मस्जिद के बाहर बम धमाके में मौलवी की मौत, कई लोग घायल

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क : अफगानिस्तान के पश्चिमी इलाके में शुक्रवार एक मस्जिद के बाहर जोरदार बम धमाका हुआ है। बम धमाके में मौलवी की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में मौलवी के साथ ही एक नागरिक की भी मौत हो गई है।

हेरात के पुलिस प्रवक्ता महमूद रसोली बम धमाको लेकर अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुजीब रहमान अंसारी अपने कुछ गार्डों के साथ मस्जिद जा रहे थे। इसी दौरान बम धमाका हो गया। धमाके में मौलवी की मौत हो गई।

घायलों की जानकारी नहीं

हालांकि, पुलिस अधिकारी ये नहीं बताया कि धमाके में कितने लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसी बम धमाके की जांच कर रही है।

बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को एक साल से ज्यादा समय हो गया है। तालिबान ने कहा कि उन्होंने देश में सत्ता संभालने के बाद सुरक्षा में सुधार किया है। हालांकि, बीते कुछ महीनों में मस्जिद को निशाना बनाकर कई धमाके होते रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।