ज़रा हटके ज़रा बचके: बॉक्स ऑफिस पर कायम है विक्की-सारा का जादू, टोटल कलेक्शन?

 विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके सिल्वर स्क्रीन
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क - विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके सिल्वर स्क्रीन पर लगातार अपना कमाल दिखा रही है। 2 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने 6वें दिन औसतन कमाई की है। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फैंस को थिएटर तक लाने में कामयाब रही है। फिल्म को पहले दिन से ही ऑडियन्स का प्यार मिल रहा है। वीकेंड पर फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था लेकिन उसके बाद इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। अब 6वें दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है आइए इसपर एक नजर डालते हैं। विक्की-सारी की फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

विक्की और सारा की फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन 3.51 करोड़ का कारोबार किया है। इससे पहले मंगलवार को फिल्म की कमाई 3.87 करोड़ रही थी। यानी बुधवार को ‘जरा हटके जरा बचके की कमाई में मामूली गिरावट आई है। इसी के साथ फिल्म की 6 दिन की कुल कमाई अब 34.11 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह से 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने आधी से ज्यादा कमाई कर ली है। अब इस वीकेंड फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है। लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी मल्टी स्टारर इस फिल्म में विक्की और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर साथ नजर आए। वहीं, अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इनके अलावा फिल्म में ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुखर्जी सपोर्टिंग रोल में नजर आ रहे हैं। ‘जरा हटके जरा बचके’ की ओटीटी रिलीज की बात करें तो यह फिल्म थिएट्रिकल रन के बाद जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।