जरा हटके जरा बचके प्यार, ड्रामा और फन से भरी है, जाने फिल्म की स्टोरी
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- थिएटर प्रेमियों के लिए सारा अली खान और विक्की कौशल की मोस्ट पॉपुलर फिल्म जरा हटके जरा बचके आखिरकार रिलीज हो गई है। जिस पल से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था उसी पल से फैंस इस फिल्म के इंतजार में थे। अब आखिरकार फिल्म रिलीज हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं फिल्म का रिव्यू। फिल्म की कहानी बेहद सिंपल लेकिन दिलचस्प होने के साथ ही आज कल के कपल्स के साथ रिलेट करने वाली है। फिल्म की कहानी कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या चावला सारा अली खान की है। यह दोनों कॉलेज लवर हैं, जो आगे चलकर शादी के बंधन में बंध जाते हैं। अब कहानी में शादी के बाद कैसे यह जोड़ी एक जॉइंट फैमिली में रहने के कारण अपने रिश्ते में बदलाव के साथ ही अपने प्यार में भी तनाव महसूस करती है। फिल्म की आगे की पूरी कहानी इसके ही इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में एक दूसरे के प्यार में डूबे कपिल जो की पेशे से जिम ट्रेनर है और सौम्या जो की एक टीचर है, का सपना एक सपनों का घर बसाने का होता है, हालांकि यह सपना, सपना ही रह जाता है लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए वे कड़ी मशक्कत करते हैं। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब ब्रोकर कपिल और सौम्या को अलग-अलग आईडिया देते हैं। इसमें पहला आईडिया यह रहता है कि कपिल अपने पिता से कहे की वह उसे परिवार से अलग कर दें, जिससे वह बेघर और गरीब हो जाएगा।
ये तो हो गई फिल्म की स्टोरी की बात। बात करें स्टार्स की एक्टिंग की तो विक्की और सारा दोनों ने ही अपनी तरफ से पूरी कोशिश है एक मिडिल क्लास फैमिली के कैरेक्टर लगने की। दोनों की जोड़ी और केमेस्ट्री देखने लायक है। फिल्म में इन दोनों के अलावा इनामुलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी और सुष्मिता मुखर्जी भी अपने कैरेक्टर में पूरी तरह उतरे हुए दिखाई दिए हैं। डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर इससे पहले वह हमे ‘लुक्का चुप्पी’ जैसी खूबसूरत फिल्म दे चुके हैं। वहीं, बात करें गानों की तो सचिन जिगर द्वारा म्यूजिक प्लॉट हर सिचुएशन में बिल्कुल फिट बैठता है। फ़िल्म के लेखकों मैत्रेय बाजपेयी और रमीज़ इल्हाम खान की तारीफ करनी बनती है। वहीं प्रोड्यूसर दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने एक बार फिर दर्शकों के सामने एक कमाल की फिल्म पेश की है।