यश की अपकमिंग फिल्म का टाइटल रिवील, टॉक्सिक 

साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है KGF एक्टर की अगली फिल्म का ऐलान हो
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- साउथ के सुपरस्टार एक्टर यश के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। KGF एक्टर की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है। जब से यह खबर आई कि यश अपनी अगली फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट करने वाले हैं, तब से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। #YAsh19 तर तरफ ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए और अपना वादा निभाते हुए मेकर्स ने अब यश की अपकमिंग फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया है।

सोशल मीडिया पर बड़े ही शानदार तरीके से इस फिल्म का टाइटल रिवील हुआ है। एक रोचक टीजर जारी कर यश की फिल्म का टाइटल की घोषणा की गई है। बता दें, इस फिल्म का नाम है ‘टॉक्सिक’ Toxic। इस टीज़र वीडियो में यश का शानदार लुक भी देखने को मिल रहा है। अब फैंस के दिल की धड़कने फिल्म का नाम सुनकर ही बढ़ गई है। जब नाम ही इतना दमदार है तो फिल्म कैसी होगी ये आप अंदाजा ही लगा सकते हैं। यश ने इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर गीतू मोहनदास के साथ हाथ मिलाया है। ये फिल्म दिसंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यशी की फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साई पल्लवी इस फिल्म में नज़र आ सकती हैं ऐसा कहा जा रहा है। फिल्म को  KVN प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। बता दें, एक्टर यश ने इंस्टाग्राम पर अब इस टाइटल अनाउंसमेंट का एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘आप जो खोज रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है