टाइगर 3: सलमान खान और शाहरुख खान ने की शूटिंग, सेट से लीक हुआ वीडियो

 टाइगर 3 को लेकर फैंस के बीच लगातार बज बना हुआ है, इस फिल्म में इस बार शाहरुख खान का भी
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- टाइगर 3 को लेकर फैंस के बीच लगातार बज बना हुआ है, इस फिल्म में इस बार शाहरुख खान का भी कैमियों देखने को मिलेगा, जिसके चलते फैंस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं, इसी बीच टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में साफ-साफ सलमान खान और शाहरुख खान को देखा जा सकता है, टाइगर 3 के सेट की ओर पहले सलमान खान बढ़ते हुए नजर आरहे हैं, वहीं शाहरुख उनके पीछे चलते हुए दिख रहे हैं, मई में सलमान और शाहरुख मुंबई के मड आइलैंड में एक एक्सटेंसिंव एक्शन सीन के लिए सेट तैयार किया गया. फिल्म पर मेकर्स ने काफी पैसा लगाया है। 

सलमान ब्राउन रंग की टी-शर्ट पहने सेट के अंदर जाते हैं, वहीं फिल्म का सेट ब्लू कलर के बड़े-बड़े बैकग्राउंड से कवर्ड है, इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन पेज ने लिखा है कि मेगास्टार सलमान खान और शाहरुख खान कुछ हफ्ते पहले #Tiger3 के सेट पर. लेकिन शाहरुख की बात के मुताबिक सलमान खान लीड करेंगे और हम उन्हें फॉलो करने की कोशिश करेंगे।टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स में पांचवीं और टाइगर सीरीज में तीसरी किस्त होगी, सुपर-सक्सेसफुल यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर (2012) से हुई थी, और इसके बाद टाइगर ज़िंदा है (2017), वॉर (2019), और पठान (2023) आई, टाइगर 3 में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं, टाइगर 3 के बाद, टाइगर बनाम पठान के साथ शाहरुख और सलमान के फिर से बड़े पर्दे पर आने की उम्मीद है, हालांकि अभी इसे लेकर पक्की जानकारी सामने नहीं आई है।