फिल्म 'लापता लेडीज' की 'मंजू माई' का जलवा हर तरफ है हर कोई उनकी खूब तारीफ कर रहा है, अब छाया कदम कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लेने वाली हैं जानिए 
 

कुछ दिन पहले फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज हुई थी ये फिल्म जितनी सिंपल थी, उतनी ही शानदार इसकी कहानी भी थी फिल्म के हर एक
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कुछ दिन पहले फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज हुई थी। ये फिल्म जितनी सिंपल थी, उतनी ही शानदार इसकी कहानी भी थी। फिल्म के हर एक किरदार ने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई। हालांकि इस फिल्म का एक ऐसा भी किरदार है, जो अभी भी लोगों की जुबां पर है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ‘लापता लेडीज’ की ‘मंजू माई’ यानी ‘छाया कदम’ की, जो अब कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में हिस्सा लेने वाली हैं। एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है, जिसके बाद फैंस एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। छाया कदम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘चलो कान्स’। एक्ट्रेस की ये फोटो एयरपोर्ट की है। छाया के इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट किया कि ग्रेट टाइम है। दूसरे ने लिखा कि वाह क्या बात है। तीसरे यूजर ने लिखा कि बहुत शुभकामनाएं। इस तरह के कमेंट्स यूजर इस पोस्ट पर कर रहे हैं।

छाया कदम कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। बता दें कि वो पायल कपाड़िया की “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” के प्रीमियर के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने वाली हैं, जो एक मुख्य प्रतियोगिता का हिस्सा है। छाया फिल्म फेस्टिवल के साइडबार सेक्शन डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में प्रदर्शित होने वाली फिल्म “सिस्टर मिडनाइट” को लेकर भी एक्साइटेड हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए बहुत खुश हूं और यह मेरी लाइफ का एक खूबसूरत पल है और आगे क्या होगा मैं इसके बारे में ज्यादा सोचे बिना इसका आनंद ले रही हूं।छाया कदम ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है और इस फिल्म से वो ‘मंजू माई’ बनकर लोगों के दिलों पर छा गई। वहीं, अगर छाया की बात करें तो एक्ट्रेस 12वीं क्लास में फेल हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने राज्य स्तर पर कबड्डी खेली और टेक्सटाइल डिजाइन में स्नातक की डिग्री हासिल की। हमेशा हर चीज में आगे रहने वाली छाया आज ‘मंजू माई’ बनकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।