टाइटैनिक मशहूर एक्टर मरने से पहले अपनी लास्ट विश पूरी करना चाहते थे, लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बीते दिन खबर आई थी कि फिल्म ‘टाइटैनिक‘ (Titanic) के मशहूर एक्टर बर्नार्ड हिल (Bernard Hill) का निधन हो गया है। बर्नार्ड हिल ने ‘टाइटैनिक‘ में ‘कैप्टन एडवर्ड स्मिथ’ (Captain Edward Smith) का रोल अदा किया था। लोगों को फिल्म बेहद पसंद आई थी और दर्शकों ने फिल्म के कलाकारों की खूब सराहना भी की थी। हालांकि अब बर्नार्ड हिल के निधन से फैंस मायूस है। मरने से पहले एक्टर अपनी एक इच्छा को पूरा करना चाहते थे, लेकिन वो नहीं कर पाए और उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।
दरअसल, सामने आई रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस वीक बर्नार्ड को कॉमिक कॉन में ‘कास्ट रीयूनियन’ में शामिल होना था, लेकिन अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने इस रीयूनियन से अपना नाम वापस ले लिया और वो इस इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बर्नार्ड को इस इवेंट में एक भाषण देना था, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी मारियाना बीमार हैं और वो नहीं आ पाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि बर्नार्ड हिल ने इसके लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और मुझे समझने के लिए सभी का धन्यवाद।मौत से एक दिन पहले बर्नार्ड हिल को ऑरलैंडो ब्लूम, एलिजा वुड, एंडी सर्किस, सीन एस्टिन, डोमिनिक मोनाघन और बिली बॉयड सहित अपने पूर्व कलाकारों के साथ एक और इवेंट में भी विशेष रूप से शामिल होना था, लेकिन वो अनुपस्थित थे। इन सभी को उस इवेंट में पोज देते हुए देखा गया, लेकिन हिल कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद उनके निधन की खबर आई और जैसे ही ये खबर फैली तो हर कोई मायूस हो गया। एक्टर चाहते थे कि वो इस इवेंट में शामिल हों, लेकिन उनकी ये इच्छा अधूरी रह गई।