Harry Potter की टीवी सीरीज का बजट, पूरी कास्ट होगी नई

करिदार के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है हैरी पॉटर की सीरीज को दुनियाभर में
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- इस करिदार के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है, हैरी पॉटर की सीरीज को दुनियाभर में बेशुमार प्यार मिला है, इस सीरीज में जादू, छल, कपट और भरपूर ड्रामा देखने को मिलता है, ऐसे में हैरी पॉटर के चाहनेवालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, हैरी पॉटर की ये सीरीज ऑरिजनल बुक्स के बेस्ड पर बनाई जाएगी जिसमें नई कास्ट भी नजर आएगी, इस सीरीज की चर्चा काफी वक्त से हो रही थी, एचबीओ मैक्स हैरी पॉटर की टीवी सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए एक टीजर भी शेयर किया है, इस टीजर में देखा जा सकता है कि शुरुआत में जलती हुई कैंडल्स नजर आती हैं, जिसके बाद हैरी पॉटर लिखा हुआ नजर आता है इस टीजर को देखने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया। 

हैरी पॉटर के बजट को लेकर चर्चा हो रही पुरानी हैरी पॉटर सीरीज की बात की जाए तो वह लगभग 20 साल पुरानी है, ऐसे में मेकर्स के पास एक अच्छा मौका है इस टीवी सीरीज को बेहतर बनाने का नई टेक्नोलॉजी और वीएफएक्स का इस्तेमाल करते हुए इसे एक अलग रूप दिया जा सकता है, मिली जानकारी के अनुसार चबीओ और मैक्स कंटेंट के चेयरमैन और सीईओ केसी ब्लोइस ने हैरी पॉटर शो के बजट पर चर्चा की है, माना जा रहा है कि गेम ऑफ थ्रोन्स और इसकी प्रीक्वल सीरीज़ हाउस ऑफ़ द ड्रैगन की तुलना में हैरी पॉटर सीरीज़ का स्केल काफी ऊपर जाएगा, हाउस ऑफ़ द ड्रैगन के सीजन 1 का बजट लगभग 125 मिलियन डॉलर था, गेम ऑफ थ्रोन्स और हाउस ऑफ द ड्रैगन की तरह, हैरी पॉटर शो में जादुई जीव होंगे, जो इसके बजट में काफी इजाफा कर सकते वहीं माना जा रहा है कि मेकर्स बिना बजट की परवा करे एक बेहतरीन शो पेश