Tejas Clashes Ganpath: ‘गणपत’ से भिड़ने को तैयार ‘तेजस’, कंगना रनौत की फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस

इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- इन दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट भी आ गई है। कंगना ने खुद पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेजस से अपना लुक शेयर करते हुए फोटोज शेयर की है। साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की है। इन फोटोज को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है कि- ‘हमारे वीर वायु सेना पायलटों की बहादुरी को सम्मान, तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कंगना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें पहली फोटो में वो एयरफोर्स यूनिफॉर्म पहने हुए एयरक्राफ्ट से बाहर चलती नजर आ रही हैं। साथ ही दूसरी फोटो में एक्ट्रेस एक्शन सीन करती नजर आ रही है और कंगना के पीछे जलती हुई कार भी दिख रही है। इन तस्वीरों को देखकर फैंस इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हो गए हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपत भी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी और कंगना की फिल्म तेजस भी उसी दिन रिलीज की जा रही है। ऐसे में दोनों ही फिल्में एक्शन ड्रामा होने वाली हैं जिससे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ती है या दोनों सेम डे ही रिलीज होंगी। इसके साथ ही बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी पहले 20 अक्टूबर को ही रिलीज होने वाली थी। वहीं, गणपत के लिए 20 अक्टूबर की रिलीज डेट लॉक होने के बाद कंगना ने इमरजेंसी की रिलीज डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया था। यहीं नहीं बल्कि इस साल कई फिल्मों का क्लैश होने वाला है। 11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज होगी। वहीं, 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।