सिड-कियारा फिर सोशल मीडिया पर छाए, संगीत की फोटोज वायरल
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही कपल के शादी के फोटोज भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं। बीती देर शाम कपल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। सिड-कियारा ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर अपने शादी के फंक्शन की नई अनदेखी फोटोज को शेयर किया है, जिसमें कपल पोज देते हुए नजर आ रहा हैं। सिड-कियारा ने जैसे ही इन तस्वीरों को शेयर किया, वैसे ही वो सोशल मीडिया पर छा गई। साथ ही कपल की इन फोटोज पर फैंस ने कमेंट्स की बारिश कर दी और कुछ ही देर में इन तस्वीरों को लाखों लोगों के लाइक कर दिया। सिड-कियारा द्वारा शेयर की गई फोटोज को देखकर लग रहा है कि ये कपल की शादी की संगीत की फोटोज है। जिसमें कपल ने डांस मस्ती कर खूब धमाल मचाया है। साथ ही लुक में दोनों ही बहुत सुंदर लग रहे हैं। इन फोटोज में कियारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए गोल्डन हैवी लहंगा पहना है, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही है, साथ ही सिद्धार्थ ने भी ट्रैडिशनल काले और गोल्डन रंग का आउटफिट पहना है। जिसमें वो भी बहुत ही स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ रहे हैं।
कपल ने अपने हल्दी के फंक्शन के फोटोज को शेयर किया था। इन फोटोज को भी लोगों ने खूब कमेंट्स करके तारीफ की थी। साथ ही इससे पहले भी दोनों की शादी के फोटोज सोशल मीडिया पर खूब थाए रहे। अब कपल के शादी के संगीत के फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हैं।