1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी सैम बहादुर वर्सेज एनिमल, कोन जीतेगा दर्शको का दिल ?
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- मेघना गुलज़ार निर्देशित में बनी विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में विक्की कौशल लेफ्टिनेंट कर्नल सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आने वाले हैं। बुधवार, 29 नवंबर की रात फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां कई बड़े सेलेब्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। इसी बीच फिल्म सभी को कैसी लगी इसके रुझान सामने आ रहे हैं। जहां एक्टर के भाई और कई स्टार्स ने फिल्म का रिव्यू दिया।
यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म में क्या खास है इसका खुलासा विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने कर दिया है। उन्होंने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म को लेकर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म कैसी और विक्की ने अपने किरदार से इसमें क्या खास किया है इसके बारे में पूरा बताया है।
मेघना गुलजार की फिल्म में विक्की कौशल के असाला नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म फातिमा सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में और सान्या मल्होत्रा को सैम बहादुर की प्रेमिका के किरदार में नजर आने वाली हैं। बता दें कि 1 दिसंबर को इस फिल्म का रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ क्लैश होने जा रहे है।