रोहित शेट्टी ने कपिल शर्मा के शो में सारा अली खान की सेट पर हरकतें रिवील कर दी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया जानिए 

बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों के थ्रोबैक वीडियो और फोटोज सामने आते रहते हैं, फैंस जब वापस उन वीडियो और फोटोज को देखते
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड से लेकर टीवी सितारों के थ्रोबैक वीडियो और फोटोज सामने आते रहते हैं। फैंस जब वापस उन वीडियो और फोटोज को देखते हैं, तो खुशी से फूले नहीं समाते। अब एक ऐसा ही वीडियो बी-टाउन की खूबसूरत हसीना यानी अभिनेत्री सारा अली खान का वायरल हो रहा है। जी हां, सोशल मीडिया पर सारा का ये वीडियो ऐसा है, जिसमें रोहित शेट्टी एक्ट्रेस की सेट पर करने वाली हरकतों का जिक्र कर रहे हैं, तो इंतजार किस बात का है, आइए आपको बताते हैं कि आखिर सेट पर सारा अली खान ऐसा क्या करती हैं, जिसे बताए बिना रोहित शेट्टी नहीं रह पाए। दरअसल, इंटरनेट पर सामने आया ये वीडियो कपिल शर्मा शो के दौरान का है, जो टीवी पर आता था। जी हां, इसमें रोहित शेट्टी कहते हैं आप कह रहे हैं कि ये ‘नवाब की बेटी हैं’, लेकिन क्या आपको सेट पर इसकी हरकतें पता हैं। इस पर सारा कहती हैं कि मैं जानती थी कि ऐसा ही कुछ होने वाला है। फिर रोहित शेट्टी कहते हैं कि फिल्म में एक बर्थडे सीक्वेंस है, शूट चल रहा है, रात में 12 बजने वाले हैं और केक कटने का शॉट चल रहा था। तब ये इमोशनल होकर, आंखों में हल्की नमीं लेकर कहती हैं कि सर आपको पता है आज मेरा बर्थडे है।

ये सब सुनकर हम इमोशनल हो गए और कहा कि अरे बच्ची का बर्थडे है, केक लाओ और उसके बाद ये हंसने लगती हैं और कहती है कि मैं झूठ बोल रही हूं। रोहित ने कहा कि सेट पर ये ऐसा करेक्टर है। इसके बाद सारा कहती है कि केक खाकर इतना मजा आया कि क्या बताऊं। फिर रोहित कहते हैं कि गोवा में शूटिंग चल रही थी और अगले दिन सुबह वापस मुंबई जाना था। तब सारा से पूछा कि तुम्हारी फ्लाइट कितने बजे की है, तो ये कहती है कि 12 बजे की। हमने कहा 12 बजे की, तो इस पर भी हंसकर कहती है कि नहीं 7 बजे की। रोहित कहते हैं कि अजीब फितूर है, कुछ भी करती है। इस पर सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं। बता दें कि सारा अली खान इंडस्ट्री की बेहद शानदार एक्ट्रेस हैं। सारा की खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आती है। साथ ही उनका काम भी लोगों का दिल छू लेता है। वहीं, अगर सारा की लेटेस्ट फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार प्राइम वीडियो पर आई फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में नजर आई थी।