शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म को सोशल मीडिया पर कैसा रिव्यू मिला जानिए 

प्यार का वीक चल रहा है और इस बीच रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है शाहिद कपूर
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- प्यार का वीक चल रहा है और इस बीच रोमांटिक फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म को 9 फरवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज किया गया। फिल्म तो रिलीज हो गई, लेकिन ये है कैसी? इसे देखें या नहीं? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में है, तो चलिए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है। क्या इंटरनेट यूजर्स को फिल्म पसंद आई? आइए जानते हैं

सोशल मीडिया यूजर्स को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है और लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस फिल्म को लेकर कमेंट किया और लिखा कि #TeriBaatonMeinAisaUljhaJiya एक फ्रेश और यूनिक फिल्म है। फिल्म का म्यूजिक भी बेहद शानदार है और केमिस्ट्री भी बहुत गजब की है। वेलेंटाइन वीक और इन दिनों के लिए ये फिल्म एक शानदार ऑप्शन है।

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लेकर लोगों में पहले से खूब एक्साइटमेंट थी। इस फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो चुका है। फिल्म को वेलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया है, इसलिए इसके हिट होने की उम्मीदें मेकर्स को ज्यादा है। वहीं, अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में आपको रोबोट और AI का कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा, जो अक्सर इंटरनेशनल फिल्मों में देखा जाता है। इस फिल्म को लेकर मेकर्स को उम्मीद है कि ये अच्छी खासी कमाई करेगी। हालांकि अभी इसके बारे में कहना मुश्किल है कि फिल्म की कमाई कहां तक जा सकती है, लेकिन रोबोटिक रॉम-कॉम होने की वजह से इसकी कमाई की उम्मीदें काफी हैं। इस फिल्म में शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो फिल्म देखने के लिए मजबूर करती है।