हेमामालिनी – धर्मेंद्र की शादी पर पहली पत्नी प्रकाश कौर ने दिया ऐसा रिएक्शन कहा था हेमा की जगह मैं होती तो…
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पिछले कुछ दिनों से अभिनेता धर्मेंद्र और उनकी पूरी फैमिली सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस शादी में अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी नजर आई, वहीं दूसरी पत्नी हेमामालिनी और उनकी बेटियों ने शादी से दूरी बनाई हुई थी।
प्रकाश कौर और सनी देओल की शादी समारोह की फोटोज सुर्ख़ियों में हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने से पहले प्रकाश से तलाक नहीं लिया था। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश ने हेमा मालिनी को लेकर ये बड़ी बात कही थी।
धर्मेंद्र जब अभिनेत्री हेमामलिनी के साथ फिल्म “तुम हसीन मैं जवान” शूटिंग कर रहे थे तभी इनके प्यार की शुरुआत हुई। जब उन्होंने हेमामालिनी के साथ शादी की तो लोगों ने उन्हें वूमनाइज़र कहना शुरू कर दिया। इस पर पति धर्मेंद्र का बचाव करते हुए प्रकाश कौर ने कहा कि धर्मेंद्र की जगह कोई भी होता और सामने हेमामालिनी होती तो यही करता, और आज कल फिल्म इंडस्ट्री में सभी दो शादियां कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शादी के बाद सभी के अफेयर्स चल रहे हैं, तो फिर धर्मेंद्र को लोग वूमनाइज़र क्यों कह रहे हैं।
प्रकाश कौर ने अपना दर्द बताते हुए कहा धर्मेंद्र एक अच्छे पति नहीं हैं। मगर मेरे लिए वे बहुत अच्छे हैं, वे एक अच्छे पिता हैं। उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं। वे उन्हें कभी नहीं भूल सकते हैं। मैं हेमामालिनी को भी समझ सकती हूं, वे किस हालत से गुजर रही हैं। उन्हें दुनिया के लोगों, रिश्तेदारों और दोस्तों को चेहरा दिखाना है। मैं हेमा की जगह होती तो मैं ऐसा नहीं करती जो उन्होंने किया हैं।