हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने अलग होने का फैसला पूरी दुनिया को सुना दिया, ‘Hardik भाई 5 लाख वापस लो जानिए 

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने अलगाव की सूचना
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने अलगाव की सूचना दी है। अब उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नताशा और हार्दिक के बीच अनबन चल रही है। एक्ट्रेस क्रिकेटर पति से अलग होने के हिंट दे रही हैं। अब इन सभी कयासों को इनके पोस्ट ने सच साबित कर दिया है। वहीं, अब इनके सेपेरशन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए हैं। कुछ लोग हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ इन पर मीम्स बना रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस ने हार्दिक से एक खास डिमांड कर दी है। अब यूजर्स चाहते हैं कि क्रिकेटर अपने 5 लाख रुपए वापस ले लें। अब यहां किन 5 लाख की बात हो रही है? ये पैसे किससे वापस लेने हैं? ये भी जान लेते हैं। बता दें, ये डिमांड हार्दिक पांड्या के एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद उठी है।

दरअसल, अब हार्दिक पांड्या का नताशा संग शादी वाला वीडियो वायरल हो रहा है। शादी में उनकी जूता चुराई रस्म में क्या हुआ था ये तो पूरी दुनिया जानती है। हार्दिक पंड्या ने सभी जीजा के लिए एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया था। अपनी साली की सभी डिमांड पूरी करते हुए हार्दिक ने सभी के दिल जीते थे। साली ने जब जूते के बदले 1 लाख 1 रुपए मांगे तो हार्दिक ने उन्हें 5 लाख 1 रुपए थमा दिए थे। ये किस्सा आज तक लोग भुला नहीं पाए हैं।लेकिन अब जब नताशा और हार्दिक अलग हो रहे हैं तो सोशल मीडिया पर ऐसे मीम्स वायरल हो रहे हैं कि 5 लाख वापस करवाओ कोई। लोग कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या को 5 लाख का नुकसान हो गया है। अब जब वो नताशा से अलग हो रहे हैं तो साली से 5 लाख रुपए वापस ले लेने चाहिए। बता दें, कपल के सेपरेशन पर सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।