बॉबी देओल को फटे हाल में देख फैंस ने उड़ाया मज़ाक, जानिए फिर Bolly deol ने क्या किया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बॉलीवुड फिल्म एनिमल को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म की सक्सेस के साथ ही एक्टर बॉबी देओल भी एक बार फिर इंडस्ट्री पर रूल कर रहे हैं। उनके करियर को फिल्म ‘एनिमल’ से एक बार फिर जीवनदान मिला है। फिलहाल रणबीर कपूर से ज्यादा छोटा-सा रोल करने वाले बॉबी देओल छाए हुए हैं। फैंस भी उन्हें उसी तरह पसंद कर रहे हैं जिस तरह से 90s में किया करते थे। रातों-रात फिर से एक्टर बड़े स्टार बन गए हैं। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए और उनका ऑटोग्राफ पाने के लिए भीड़ लगाए हुए नज़र आ रहे हैं।
अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में बॉबी देओल की हालत देख यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं। साथ ही उन पर मजेदार टिप्पणियां कर उनका मजाक भी बनाया है। इस बार बॉबी देओल अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने अब कुछ ऐसा पहना है जिसके बाद हर कोई यही सोच रहा है कि ये कौन-सा नया फैशन है। एक्टर के कपड़े कुछ फटे हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, रिब्ड जींस के बाद उन्होंने अब मार्किट में फटी हुई टी-शर्ट की डिमांड बढ़ा दी है। इस वीडियो में एक्टर अपनी एक फैन से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गिफ्ट रिसीव करते हुए एक्टर की टी-शर्ट का स्टाइल देखकर अब हर कोई हैरान है। ऐसे में जब ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी मजे लेना शुरू कर दिया। इसी बीच अब एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये करे तो फैशन.. दूसरा करे तो भिखारी।’ एक ने सवाल किया, ‘कहां गिर गए थे भाई आते टाइम?’ तो कोई बोला, ‘चूहे ने कुतर दी टीशर्ट।’ फिर किसी ने पूछा, ‘इतने गरीब..हो गए आप?’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘बॉबी भाई टी-शर्ट थोड़ी अच्छी पहन लेते, इतने पैसे वाले हो फिर भी ऐसी टी-शर्ट पहनी है।