बिग बॉस ओटीटी 3' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं चंद्रिका दीक्षित फिर मुश्किलों में फंस गई,शिकायत दर्ज करते हुए 100 करोड़ का मानहानि का केस रजिस्टर्ड जानिए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- बिग बॉस ओटीटी 3’ में नज़र आ चुकीं दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। शो से आने के बाद चंद्रिका फिर से अपने वड़ा पाव ठेले में बिजी हो गई हैं। इस बीच उन्हें लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, चंद्रिका दीक्षित एक कानूनी पचड़े में फंस गई हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस रजिस्टर्ड किया गया है। इस बात का खुलासा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने किया है। बता दें कि फैजान पहले भी कई बार चंद्रिका दीक्षित पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। अब आरोप है कि उन्होंने खाने में किसी जानलेवा पदार्थ का इस्तेमाल किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने वड़ा पाव गर्ल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने खाने को बड़े ही अन हाइजीन तरीके से बनाती हैं। उनका वड़ा पाव भले ही फेमस हो लेकिन वो हेल्दी बिल्कुल भी नहीं होता है। फैजान का दावा है कि उन्होंने शिकायत की कॉपी इंदौर के पुलिस थाने में सौंपी है। अब उनकी शिकायत की एक कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैजान अंसारी ने अपनी शिकायत में लिखा है कि चंद्रिका दीक्षित पूरे देश में इंदौर का नाम डुबो रही हैं। वो फ्रॉड हैं और अपने खाने में बीमार करने वाली और जानलेवा चीजों का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर किसी को अपनी जिंदगी से प्यार है तो उसे उनका वड़ा पाव बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने चंद्रिका के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस करने का दावा भी किया है। फैजान का यह भी कहना है कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वो चंद्रिका के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करें जिससे लोगों को उनकी हकीकत का पता चल सके। इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी पहले भी चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगा चुके हैं। जब चंद्रिका ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आई थीं, उस वक्त फैजान ने दावा किया था कि उनका वड़ा पाव खाकर वो बीमार पड़ गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती तक होना पड़ा था। इस बात का उनके पास पूरा प्रूफ है। अब एक बार फिर उन्होंने चंद्रिका दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि फैजान अंसारी पहले पूनम पांडे, उर्फी जावेद और राखी सावंत के खिलाफ भी आवाज उठा चुके हैं।