भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव अपने फिल्मों और गानों से धमाल मचाते रहते हैं, इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा जानिए 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात हो और खेसारी लाल यादव का जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है? चाहें फिल्में हों
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की बात हो और खेसारी लाल यादव का जिक्र न हो ये भला कैसे हो सकता है? चाहें फिल्में हों या फिर गाने खेसारी अपनी एक्टिंग से धमाल मचा ही देते हैं। फिलहाल इन दिनों भोजपुरी स्टार एक अलग ही वजह से चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर भोजपुरी हसीना को ‘सॉरी-सॉरी’ कहते नहीं थक रहे। अब फैंस में इस बात की खलबली है कि आखिर पूरा मामला क्या है? तो चलिए जान ही लेते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया गाना है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने का नाम ‘सॉरी सॉरी सोना’ है, जिसे रिलीज के बाद से अब तक 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने को देखने के बाद एक्टर के फैंस भी काफी इम्प्रेस हो चुके हैं। खेसारी लाल यादव का ये गाना ‘सॉरी सॉरी सोना’ खुद उनकी ही आवाज में रिलीज हुआ है। वहीं फीमेल वर्जन को आवाज दी है खुशी कक्कड़ ने। वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेसारी एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं और उन्हें सॉरी सॉरी बोलकर मनाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।

गोलू गुलजार के डायरेक्शन में बने ‘सॉरी सॉरी सोना’ गाने के बोल मानु साहू ने लिखे हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस इतना एक्साइटेड हैं कि गाने पर खूब कमेंट कर रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, ‘खेसारी लाल यादव ने कमाल कर दिया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘खेसारी लाल यादव का गाना हमेशा दिल को छू लेता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भोजपुरी फिल्मों में खेसारी लाल बिल्कुल ऐसे हैं जैसे बॉलीवुड में शाहरुख खान।