Fighter की रिलीज के बीच अजय देवगन का टीजर हुआ रिलीज देखिये
पब्लिक न्यूज़ डेस्क - बॉलीवुड एक्टर अजय देगवन की अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ का टीजर आउट हो गया है। भोला के बाद एक्टर एक ऐसी डरावनी फिल्म लेकर आए हैं, जिसका टीजर देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। 1 मिनट 32 सेकेंड के इस टीजर में अजय देवगन ने फैंस को चेतावनी दे डाली है। टीजर की शुरुआत होती है एक राक्षस की मूर्ति के साथ, जिसमें पीछे वॉइस ओवर चलता है। शैतान की आवाज में सुनाई देता है, ‘कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनती सिर्फ मेरी है। काले से भी काला मैं, बहकाने का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का मालिक हूं मैं नौ लोक का ।
टीजर में आर माधवन की पढ़ी गई तंत्र क्रिया किस तरह से अजय देवगन और एक धार्मिक परिवार की जिंदगी में भूचाल ले आती है, ये दिखाया गया है। टीजर देखने में जितना डरावना लग रहा है, वह दर्शकों की एक्साइटमेंट को भी बढ़ा रहा है। इसे देखने के बाद आप बेशक फिल्म को देखने से खुद को राेक नहीं पाएंगे। टीजर को शेयर करने के साथ ही अजय देवगन ने एक दिलचस्प कैप्शन दिया, अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘शैतान’ का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें अजय देवगन के अलावा आर माधवन और ज्योतिका का लुक भी सामने आया था। वहीं फिल्म की बात करें तो इसमें अजय देवगन और आर माधवन के बीच अच्छाई और बुराई की लड़ाई देखने को मिलेगी। यह फिल्म इसी साल 8 मार्च 2024 को थिएटर्स में दस्तक देगी।