एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने 'लापता लेडीज' और 'हीरामंडी' दोनों में ही बेहद कमाल का किया, इनके बारे में एक्ट्रेस ने कहा है कि इन दोनों ही किरदारों में सिमिलेरिटी थी जानिए 

हाल ही में ओटीटी पर संयज लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई है, इस सीरीज में एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने
 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क- हाल ही में ओटीटी पर संयज लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई है। इस सीरीज में एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा ने कमाल का काम किया है। इसी के साथ प्रतिभा ने कुछ दिनों पहले रिलीज हुई ‘लापता लेडीज’ में भी काम किया है। एक्ट्रेस के दोनों ही किरदार बेहद कमाल के हैं। अब प्रतिभा ने खुद इस पर बात की है और बताया है कि इन दोनों किरदारों में क्या सिमिलेरिटी हैं? हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रतिभा रांटा ने कहा कि मेरे दोनों ही रोल्स में जो सिमिलेरिटी है वो मैंने पकड़ ली है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जब हीरामंडी की शूटिंग कर रही थी, तब मुझे एक अलग ही अनुभव हुआ। हीरामंडी का सेट बहुत बड़ा था और इन दोनों ही किरदारों का अनुभव मेरे लिए बहुत अलग था। इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि जया थोड़ी रिजर्व है और वो कुछ भी करने से पहले बहुत सोचती है। प्रतिभा ने आगे कहा कि जब मैं जया के किरदार की तैयारी कर रही थी, तो ये सभी बातें मुझे ध्यान में रहती थीं।

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इन दोनों ही रोल्स में समानताएं है। दोनों में कहीं न कहीं मूल बात यह थी कि इनमें आजादी को पाने के लिए एक ही भावना है। मैं वही करूंगी, जो मुझे करना है। बता दें कि लापता लेडीज की रिलीज के बाद हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए प्रतिभा ने कहा था कि वह एक शहरी लड़की होने के बावजूद अपनी भूमिका से जुड़ सकती हैं।एक्ट्रेस ने कहा कि जब कोई ऐसा नहीं करता तब वह अपने लिए खड़ी होती हैं और अपने दृढ़ विश्वास पर दृढ़ रहती हूं। मुझे उसकी कहानी और मेरे जीवन के बीच समानताएं भी मिलीं। मेरी फैमिली चाहती थी कि मैं कुछ और करूं, लेकिन मुझे पता था कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं। मैं अपने सपनों को पूरा करने के लिए शिमला से मुंबई आई थी और मेरा इस पर पूरा फोकस है।