एक्ट्रेस मनीषा कोइराला जो इन दिनों 'मल्लिकाजान' बनकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि 'हीरामंडी' के सेट पर उन्हें डिप्रेशन भी झेलना पड़ा जानिए मामला
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों हर तरफ छाई हुई है। जिसे देखो वो हीरामंडी के बारे में चर्चा करता नजर आता है। इस वेब सीरीज में फेमस एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने ‘मल्लिकाजान’ का रोल अदा किया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन एक्ट्रेस के लिए ‘हीरामंडी’ का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था और उन्होंने सीरीज के सेट पर डिप्रेशन झेला।
दरअसल, हाल ही में एनडीटीवी संग बातचीत में मनीषा कोइराला ने इसके बारे में बात की। एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया कि कैंसर की वजह से उनकी बॉडी पर गंभीर असर हुआ है और ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें डिप्रेशन तक झेलना पड़ा। इस पर बात करते हुए मनीषा ने कहा कि मैं जानती हूं कि कैंसर की वजह से मेरी बॉडी और दिमाग पर इसका असर हुआ है और ये आपस में जुड़ा हुआ भी है।मनीषा कोइराला ने आगे कहा कि आज भी कभी-कभी मैं डिप्रेशन का शिकार हो जाती हूं और हीरामंडी की शूटिंग के दौरान भी मैंने इसको झेला। एक्ट्रेस ने कहा कि डिप्रेशन की वजह से मेरा मूड भी बहुत बदल गया था और मैं बस सोच रही थी कि एक बार शूटिंग खत्म हो जाए, तो मैं अपनी सेहत पर ध्यान दूं। इतना ही नहीं बल्कि फिल्मीज्ञान के संग बात करते हुए भी मनीषा ने एक और दिलचस्प किस्से का खुलासा किया था।मनीषा ने इस बातचीत में बताया कि वो मशहूर एक्ट्रेस रेखा कि बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने कहा कि रेखा से भी इस रोल की पेशकश की गई थी, जिसके बारे में रेखा ने उन्हें खुद बताया था। जैसे ही उन्होंने हीरामंडी में मुझे ‘मल्लिकाजान’ के रोल में देखा तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि तुमने इसे बहुत अच्छे से किया है। आपने इस किरदार में जान डाल दी और इसी के साथ मेरी प्रार्थना भी पूरी हो गई।
मनीषा ने आगे कहा कि उनकी आंखों में आंसू थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह उन्हें रुला रही हैं। मनीषा ने रेखा के इस किस्से को बताते हुआ कहा कि वो देवी हैं और उनका काम, उनकी सुंदरता, उनकी आवाज सब कुछ उन्हें एक बेहद शानदार इंसान बनाता है। बता दें कि रेखा की आज भी उतनी ही बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग आज भी उन्हें उतना ही पसंद करते हैं।