फैशन दीवा उर्फी जावेद और बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने, जिसमें दोनों एक-दूसरे से शादी करने की बात कर रहे हैं देखिये
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- फैशन दीवा उर्फी जावेद और बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट ओरी अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को भी खूब पसंद आती है। हाल ही में फिर से दोनों को एक साथ देखा गया है। हालांकि इस बार ओरी और उर्फी दोनों ने ही एक-दूसरे संग शादी करने की इच्छा जाहिर की है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा ना सिर्फ उर्फी बल्कि ओरी भी फैशन दीवा संग शादी करना चाहते हैं। अरे भई ये हमारा कहना नहीं है बल्कि दोनों ने इस बात को खुद कबूल किया है। सोशल मीडिया पर हाल ही में आया ओरी और उर्फी का एक लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ सुन सकते हैं कि उर्फी पैप्स के कैमरे के सामने कहती हैं कि ओरी हां ही नहीं कर रहा, नहीं तो मैं तो कर लूं शादी, क्या करूं मैं? इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एक ओर वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओरी और उर्फी दोनों एक-साथ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी पहले ओरी को किस करती हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को टाइट हग करते हैं और फिर जब ओरी से पूछा जाता है कि उर्फी से शादी करेंगे, तो ओरी कहते हैं कि क्यों नहीं, कौन है जो उर्फी से शादी नहीं करेगा? इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं। फिर उर्फी पैपराजी से कहती है कि तुम लोग को बड़ी पड़ी है मेरी शादी की? इसके बाद उर्फी वहां से चली जाती हैं।अब भई जब दोनों ने खुद ही एक-दूसरे संग शादी करने की इच्छा जाहिर की है, तो भला यूजर्स भी कहां पीछे रहने वाले हैं। जी हां, इस वीडियो पर नेटिजंस ने भर-भरकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि दो अजूबे एक साथ। दूसरे यूजर ने लिखा कि सही जोड़ी है। तीसरे यूजर ने लिखा कि दोनों एक-दूसरे के लिए सही है, कर लो शादी। एक और यूजर ने कमेंट किया कि जोड़ी नंबर वन। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस वीडियो पर कर रहे हैं।ब उर्फी और ओरी एक साथ नजर आते हैं, तो अक्सर लोग दोनों की शादी की बातें करते नजर आते हैं। इंटरनेट पर दोनों को लेकर खूब चर्चा होती है। हालांकि ये महज मजाकिया अंदाज होता है और यूजर्स भी मजे लेते हैं। इसके अलावा दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती भी है, जो कई बार सोशल मीडिया पर नजर आ जाती है।