Bigg Boss 16 : शालीन पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा- लोग चिकन खाने होटल जाते हैं, तुम बिग बॉस आए
पब्लिक न्यूज़ डेस्क : बिग बॉस 16 के घर में आज फिर एक बार सलमान खान “शुक्रवार का वार” करने वाले हैं. कलर्स टीवी के इस मशहूर शो में पहिए एक बार शालीन भनोट की क्लास लगने वाली हैं. पिछले साल शालीन ने चिकन की डिमांड करते हुए बिग बॉस और घरवाले दोनों को खूब परेशान किया. बिग बॉस ने भी उनकी इस लगातार बढ़ रही डिमांड को लेकर उन्हें जमकर डांट लगाई. लेकिन शालीन फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब सलमान उनपर निशाना साधते हुए नजर आने वाले हैं.
जानिए क्या है सलमान का कहना
सलमान सबसे पहले बोलेंगे कि एक बात मैं क्लियर करने जा रहा हूं कि सबका ख्याल रखा जा रहा है और टीम या बिग बॉस को कोई शौक नहीं है किसी के प्रति बायस होने का. शालीन पर तंज कसते हुए सलमान ने कहा कि “शालीन बड़े लीन (पतले) लग रहे हो. पूरा बंदोबस्त करके जाऊंगा आपके लीन होने का. आपका चिकन चिकन चिकन इतना हो रहा है कि टास्क शुरू होने से पहले, रात को सोने से पहले, सब ये कह रहे हैं कि भाई ये मजाक हो रहा है. सब चिकन खाने बाहर होटल में जाते हैं और शालीन चिकन खाने के लिए बिग बॉस में आए हो.”
क्या सलमान की बात मानेंगे शालीन?
सलमान ने आगे कहा कि “पूरा हिंदुस्तान परेशान हो गया है. मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा है कि बिग बॉस ये सब भेज क्यों रहे हो यार, मैं तो कहता हूं ये भी बंद कर दो.” सलमान ने शालीन की चिकन के डिमांड को लेकर प्रियंका को भी सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि ‘प्रियंका, इस बारें में आपका क्या कहना है?’ सलमान ने पूछे हुए सवाल का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा कि “उनका जो चिकन का हिस्सा आता है, वो उन्हें मिल जाता है लेकिन फिर भी ये चिकन का रट्टा इस तरह से लगाते हैं कि हम भी परेशान हो गए हैं.”
प्रियंका की बात सुनकर सलमान ने शालीन भनोट को ये नसीहत भी दे डाली कि “आपका फोकस चिकन पर नहीं बिग बॉस की ट्रॉफी पर होना चाहिए. अब इसे देखने में मजा बिलकुल नहीं आ रहा है बल्कि ये अब काफी बकवास लग रहा है.”
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।