एक बार फिर मुसीबत में कंगना रनौत, 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होगीं पेश…

 

पब्लिक न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का विवादों से गहरा नाता है। वो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर कंगना मुसीबत में आ गई है। कंगना को जावेद अख्तर मानहानि केस में 27 जून को कोर्ट में पेश होना था। मगर वह पेश नहीं हुई थी। जिसके बाद जावेद अख्तर के वकील ने कोर्ट ने अपील की है कि वह कंगना के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दें क्योंकि वह कई मौकों पर कोर्ट में पेश नहीं हुई हैं।

कोर्ट में कंगना की तरफ से पेश हुए वकील ने कहा है कि कंगना 4 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी। अब इस मामले की सुनवाई 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होगी। रिपोर्ट्स की माने तो कंगना ने यह मांग की है कि जब मजिस्ट्रेट के सामने वह अपना बयान दर्ज कराएं तो कोई भी मीडिया मौजूद न रहे।

बता दें, यह मामला 2020 का है जब जावेद अख्तर की तरफ से कंगना पर मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। जावेद अख्तर ने ये दावा किया था कि उन्होंने यह कहकर उन्हें बदनाम किया था कि वह ‘बॉलीवुड की सुसाइड गैंग’ से थे, जिन्होंने ‘बाहरी लोगों’ को सुसाइड करने के लिए पुश किया था।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।